हरियाणा के इस जिले में भी कोरोना की दस्तक, इलाके को किया गया पूरी तरह सील

5/3/2020 10:27:12 AM

गोहाना(सुनील)- गोहाना में कोरोना संक्रमित पहला मरीज मिला है । महिला मूलरूप से रोहतक की रहने वाली है और 4 अप्रैल से वाल्मीकि बस्ती, गोहाना में अपने मायके में राह रही थी। महिला की बेटी को खांसी के साथ सांस लेने में समस्या थी । इसलिए उसे मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां में भर्ती कराया गया था । डॉक्टरों ने मां-बेटी का सैंपल लेकर जांच कराई तो मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि बेटी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है । महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरी बस्ती को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते सील कर दिया है । 

एसडीएम आसिष वशिष्ठ के बताया रोहतक के पारा मौहल्ला निवासी महिला चार अप्रैल को गोहाना की वाल्मीकि बस्ती में अपने मायके आई थी जिस के साथ उनकी बेटी भी थी  यहा पर उसकी बेटी को खांसी के साथ सांस लेने में समस्या हुई । 28 अप्रैल को उसकी बेटी को मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां में भर्ती करा दिया । कॉलेज ने मां-बेटी की जांच करने के लिए सैंपल लिया था । उसकी जांच रिपोर्ट शनिवार को आई है। महिला की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हैं, जबकि बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई है । महिला की केस हिस्ट्री में 10 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन सभी को सिविल अस्पताल, सोनीपत में जांच व आईसोलेशन में भर्ती किया गया है ।
 

Isha