कोरोना : कोविड-19 संकट में गर्भवती महिलाओं के लिए बनेगा अलग कक्ष

7/2/2020 1:17:15 PM

पानीपत : हरियाणा सरकार ने कोविड-19 संकट के दौरान गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित एवं निर्बाध संस्थागत प्रसूति सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्यभर में सार्वजनिक एवं निजी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसूति सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया है। 

गैर कोविड अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से एलडीआर कक्ष यानी (प्रसव, प्रसूति और रिकवरी) का प्रावधान करने के अतिरिक्त उन कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के दाखिले और प्रसूति के लिए भी आइसोलेशन वार्ड का प्रावधान किया गया है, जिन मामलों में उन्हें विशेष कोविड अस्पतालों में भेजना संभव नहीं है।

प्रसूति इकाई में उपस्थित गर्भवती महिलाओं की प्रवेश बिंदू पर स्क्रीनिंग की जाती है, ताकि संभावित कोविड और गैरकोविड मामलों के बीच संपर्क की संभावना को कम किया जा सके। आशा और एएनएम द्वारा अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में आईएफए, कैल्शियम, एल्बेंडाजोल जैसी आवश्यक दवाओं का घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है। 

Edited By

Manisha rana