कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक, विदेश से लौटी महिला के पिता का सैंपल भेजा जीनोम लैब

1/5/2021 11:12:15 AM

फरीदाबाद: कोरोना की नई स्ट्रेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है। क्योंकि कोरोना के बढ़ते केसों ने फरीदाबाद प्रशासन को पूरी तरह से परेशान कर दिया था। लेकिन अब कोरोना के मामले पूरी तरह से काबू मेें हैं।  जिले में विदेश से लौटी एक महिला के पिता संक्रमित हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्ति को विदेश से लौटी महिला का प्राइमरी कान्टैक्ट मानते हुए कोरोना की नई स्ट्रेन का पता लगाने के लिए सैंपल लिए दिल्ली स्थित जीनोम लैब भेजा है। वहीं महिला दो बार कोरोना जांच करा चुकी है और दोनों ही रिपोर्ट निगेटिव रही है।

जानकारी के अनुसार महिला 20 दिन पहले ब्रिटेन से लौटी थी। उसकी एयरपोर्ट पर कोरोना जांच हुई थी और एक सप्ताह बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा जांच कराई थी। दोनों ही रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन महिला के पिता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें पूरे परिवार से अलग कर दिया गया है। वहीं महिला सहित परिवार के अन्य सदस्यों के दोबारा से सैंपल लिए जाएंगे। इससे पूर्व यूके से लौटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी तक जिला नई स्ट्रेन के संक्रमण से बचा हुआ है।

Isha