कोरोना ढलान पर: 198 नए मामले आए सामने, 1 की मौत

2/20/2022 10:58:31 AM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन अनुसार आज जिला में 275 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, वहीं पिछले 24 घंटे में 5092 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के दौरान जिला के 198 नागरिकों में इस महामारी की पुष्टि हुई है। 

वहीं कोविड से एक मौत की भी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। आज जिला में ओमिक्रोन का कोई नया मामला सामने नही आया। गुरुग्राम जिला में अब तक 2 लाख 55 हजार 111 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में पॉजिटिविटी का रेट 03.89 प्रतिशत है। अब जिला में 1274 मरीज एक्टिव हैं, जिनमें से 1256 होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जिला में व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे टेस्टिंग अभियान के तहत अब तक 27 लाख 12 हजार 727 टेस्ट करवाए जा चुके हैं। जिनमें से 24 लाख 50 हजार 260 नेगेटिव आए हैं। वही कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 49 लाख 22 हजार 360 डोज दी जा चुकी हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana