कोरोना पॉजिटिव महिला ने गाड़ी में दिया बच्चे को जन्म, परिजनों ने लगाए एडमिट न करने के आरोप

5/23/2021 2:33:38 PM

टोहाना(सुशील): जाखल क्षेत्र के गांव साधनवास  में  एक कॉविड से ग्रस्त आंगनबाड़ी वर्कर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दिया है। ऐसे में महिला के पति ने उन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किसी भी तरह की सहायता व सिविल हॉस्पिटल में एडमिट न करने का आरोप लगाया है। महिला की डिलीवरी सब सेंटर पर कार्यरत एएनएम हरजीत कौर, गांव तलवाड़ी से प्रवीण कौर  व वीना को मौका पर बुलाकर गाड़ी में ही डिलीवरी करवाई गई। जहां रेखा देवी ने लड़के को जन्म दिया। परिजनों ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा कि 19 मई को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जो घर में ही आइसोलेट थी।

आंगनवाड़ी वर्कर रेखा के पति  रंजीत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी को रविवार अल सुबह करीब 2 बजे प्रसव पीड़ा होने पर उसे सरकारी हॉस्पिटल में लाने के लिए 108 नम्बर पर फोन किया जिसके बाद न तो एंबुलेंस सुविधा दी गई तथा उसकी पत्नी के Covid 19 पोजीटिव होने के कारण उसे सरकारी हॉस्पिटल में  भर्ती न करने की बात कही है। प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण उसकी पत्नी को जब वे प्राइवेट वाहन से किसी निजी चिकत्सक के पास जाने के लिए घर से निकले तो रास्ते में गाड़ी के खराब हो जाने पर तलवाड़ा गांव के नजदीक ए एन एम को बुलाया जहां उन्होंने उसकी पत्नी की डिलीवरी करवाई। उसने  बताया कि रविवार सुबह जाखल हॉस्पिटल से फोन आने पर वह अपनी पत्नी व बच्चे को लाया है जहां अब डॉक्टर ने एडमिट कर लिया है।

इस बारे में जब मेडिकल ऑफिसर कमल प्रीत ने कहा कि परिजन गर्भवती महिला को लेकर हस्पताल में नहीं आए जबकि उन्होंने यहां कोविड-19 सेंटर भी बना रखा है। ऐसी हालत में महिला को अस्पताल लाने पर जरूर एडमिट किया जाता है।  परिजन खुद महिला को लेकर निजी हस्पताल में लेकर जा रहे थे। अब जच्चा बच्चा को यहां दाखिल करवाया है, दोनों का सैंपल लेकर भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद प्रोटोकॉल अनुसार इनको रखा जाएगा। फोन पर एडमिट न करने के सवाल का जवाब देते हुए डॉक्टर ने कहा कि यदि ऐसी कोई लापरवाही हुई है तो इसकी जांच की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha