स्कूली बच्चों के लिए घातक साबित हो रहा कोरोना, यहां 100 विद्यार्थी आए चपेट में

1/14/2022 4:08:22 PM

अंबाला(अमन): हरियाणा के अंबाला में रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना अब स्कूली बच्चों के लिए घातक साबित होता हुआ नजर आ रहा है। जिले में कल कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ 647 मामलों में से 100 स्कूली बच्चे भी संक्रमण का शिकार हुए हैं। अंबाला के विभिन्न स्कूलों के 40 बच्चे कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं, तो वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 60 बच्चे कोरोना की चपेट में आने के बाद एहतियातन स्कूल को बंद कर दिया गया है और स्कूल के बाकी बच्चों को आईसोलेट कर दिया गया है। 

जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ ने बताया कि कल अंबाला में 647 कोरोना संक्रमितों में से 100 स्कूली बच्चे कोरोना का शिकार हुए हैं , जिसमे से 40 बच्चे विभिन्न स्कूलों के हैं तो वहीं 60 बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय में से संक्रमित पाए गए हैं , जिसके बाद स्कूल को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि स्कूल में बच्चों की सैंपलिंग की जा रही है।  वहीं कोरोना काल में अपनी ड्यूटी निभा रहे डॉक्टरों के सिर पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है , जिले में अब तक 40 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha