हरियाणा की कोरोना रिपोर्ट: आज 5 हजार से ज्यादा केस, ओमिक्रॉन के 13 नए मामले

1/9/2022 10:54:45 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। वहीं ओमिक्रॉन के मामलों में भी बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड में दर्ज हो रही है। आज कोरोना वायरस के 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पूरे प्रदेश से ओमिक्रान के 13 नए मामले सामने आए हैं। 

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज हरियाणा में 5166 नए मामले सामने आए हैं। आज के नए मामलों का आंकड़ा गुरुग्राम में 4 अंकों में आया है, वहीं 6 अन्य जिलों में यह आंकड़ा 3 अंकों में है। बाकी के जिलों में आज 100 से कम ही मामले सामने आए हैं। हालांकि सक्रिय मामलों पर नजर डालें तो 6 जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में यह गिनती हजारों एवं सैकड़ों में है।

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा जिलानुसार नहीं जारी किया जा रहा। पूरे प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के 136 सामने आए हैं। इनमें से सक्रिय मामले 25 और 111 मामले डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं आज कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कुल 805 रही। पूरे प्रदेश में 18298 सक्रिय मामले अब भी बने हुए हैं। आज 41109 सैंपल लिए गए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गया है। आज की जांच में 100 में से लगभग 11 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

देखें जिलेनुसार रिपोर्ट-

Content Writer

Shivam