डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के कार्यालय में काम करने वाले 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

7/18/2020 11:08:46 AM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला  के निजी सचिव की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आने के बाद डिप्टी सीएम के साथ-साथ वहां काम करने वाले 63 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था जिनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  इनमें से एक महिला व 2 पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग नामों को सार्वजनिक नही कर रहा। वहीं दुष्यंत चौटाला और उनके पूरे स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 


बता दें कि दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव राहुल सिरसा के हुडा सेक्टर में रहते हैं। दो दिन पूर्व वे चंडीगढ़ से लौटे थे और कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर उन्होंने अपनी जांच करवाई। सिरसा के स्वास्थ्य विभाग ने उनका कोरोना सैंपल लिया जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें होम आइसोलेशन कर दिया है।राहुल कोठी में ज्यादा रहते थे, जिसके चलते कोठी पर सभी की अावाजाही बंद कर दी गई है।  


गौर रहे कि बीेते दिन गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मंत्री विज के साथ इन तीनों का काफी लगाव रहता था। इनमें मंत्री विज की भतीजी, भतीजी की बेटी और दामाद शामिल थे। इसके बाद विज को भी कोरोना टेस्ट करवाया थी जिसकी दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। 
 

Isha