कोरोना का खौफ : मौत के बाद भी संस्कार के लिए होती रही ‘जलालत’

4/3/2020 2:02:29 PM

पानीपत (खर्ब) : भगवान ऐसी मौत किसी को भी न दें कि डैड बॉडी को हाथ लगाने वाला भी कोई नहीं हो। यहां तक कि शिवपुरी में संस्कार करने वाला बाबा भी हाथ खड़े करने लगे तो इससे बड़ी जलालत क्या हो सकती है? इतना ही नहीं पहले शव वाहन भेजने में भी आनाकानी की जाती रही। जब जन सेवा दल के सचिव आगे आए तो शव वाहन भेजा गया। 

यह दर्दनाक घटना हुई है उस युवक के अंतिम संस्कार को लेकर घटी जिसकी अभी कोई रिपोर्ट भी नहीं आई है। उसे बुखार था, सिविल अस्पताल के डाक्टरों को भी दिखाया गया था लेकिन उस समय दाखिल नहीं किया गया था। अब जब मौत हो गई तो कोरोना के खौफ से हर कोई पराया हो गया। मौत के बाद भी कंधा देने के लिए चार आदमी आगे आने से डरने लगे। 

सैक्टर-13-17 वृंदा एनक्लेव वासी मृतक युवक राहुल के परिजनों के साथ अंतिम संस्कार की विधि पूरी करवाने वाले जन सेवा दल के सचिव चमन गुलाटी ने कहा कि अंतिम संस्कार की इतनी दर्दनाक कहानी मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखी।

Isha