कोरोना का खौफ: श्मशान घाट में अस्थियों का ढेर, लोग नहीं लेने आ रहे मृतकों के अस्थिफूल

5/27/2021 2:46:31 PM

करनाल (केसी आर्या): कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण देश में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। इस कोरोना वायरस ने लोगों के दिल में ऐसा खौफ पैदा किया है कि लोग अपने लोगों से भी दूर होने लगे हैं। यहां तक कि कोरोना के कारण मरने वाले लोगों के परिजन उनके अस्थियां लेने से भी कतरा रहे हैं। ऐसे में श्मशान घाटों में अस्थियों के पैकैटों ढेर लगे हुए हैं।

करनाल के बलड़ी चौक स्थित श्मशान घाट में हरियाणा दिल्ली यूपी बिहार सहित कई राज्यों के लोगों का दाह संस्कार किया गया। परिवार वाले उनकी अस्थियों को उठाकर ले भी गए। परन्तु भय के मंजर में कुछ ऐसे भी परिजन निकले जो अपनों की अस्थियां तक लेने नहीं आए जिनको सेवादारों ने इंतजार करने के बाद खुद उठाया और पैक कर सम्भाल कर रखा हुआ है, जिनको वह हरिद्वार लेकर जाएंगे।

समाज सेवी सुनील ने बताया कि करनाल में  एक मई से 26 मई तक लगभग 400 कोरोना लोगों के संस्कार किए गए जो कि बिल्कुल फ्री होते हैं। कोई खर्च नहीं लिया जाता। इन लोगों में कुछ परिवार वाले ऐसे भी निकले जो अपने माता-पिता या पति-पत्नी के फूल लेने नहीं आए। उनको इतना भय था कि वह हाथ नहीं लगा सकते थे। आज श्मशान घाट में दर्जन भर अस्थी पैकेट रखे हुए हैं, जो संस्कार करवाने के बाद वापिस अस्थी लेने नहीं आए, जिनको हमने संभालकर रखा हुआ है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

Content Writer

Shivam