फतेहाबाद में कोरोना के गंभीर होते हालात, बढ़ते केसों से स्वास्थ्य विभाग चिंतित

4/22/2021 2:40:32 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले में कोरोना के हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले कोरोना संक्रमण के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं। फतेहाबाद में अब तक करीब 1550 से अधिक कोरोना के मरीज हैं।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की मानें तो फतेहाबाद शहर कोरोना हॉट स्पॉट के रूप में सामने आने लगा है, क्योंकि प्रतिदिन आने वाले संक्रमण के केसों में सबसे अधिक केस फतेहाबाद शहर के ही हैं। जिले में कोरोना से मरने वालों लोगों की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है। अप्रैल माह में करीब दो दर्जन से अधिक लोग अब तक अपनी जान गवां चुके हैं जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 150 को पार कर गया है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग जिलावासियों से कोविड नियमों की पालना के साथ-साथ वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana