कोरोना का कहर जारी, 13 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

7/1/2020 3:34:43 PM

करनाल (केसी आर्या) : कोरोना कब थमेगा ये तो मालूम नहीं लेकिन जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं वो कहीं ना कहीं हरियाणा के लिए चिंता का विषय ज़रूर बन रहा है। करनाल में आज कोरोना के कुल 13 मामले सामने आए है, जिसमें एक निजी हॉस्पिटल के 2 डॉक्टर, 5 स्टाफ कर्मचारी, 2 मरीज और 4 अन्य मरीज है। कल भी उसी निजी हॉस्पिटल के 9 स्टाफ के कर्मचारी पॉजिटिव आए थे। उसके बाद निजी हॉस्पिटल की OPD बन्द कर दी है और सभी स्टाफ कर्मचारी के कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। 

करनाल में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा 325 पहुंच गया है, वहीं 106 एक्टिव केस हैं जबकि 213 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं तथा 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। करनाल में रिकवरी रेट काफी अच्छा है, लेकिन आंकड़ा जिस तरीके से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का बढ़ रहा है ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की ज़रूरत है।

Edited By

Manisha rana