सोनीपत में नहीं रूक रहा कोरोना का कहर, 10 नए केस आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 131 पर

5/15/2020 3:59:43 PM

सोनीपत(पवन राठी)-  सोनीपत में कल देर शाम ग्रामीण क्षेत्र से 3 केस व शहरी इलाके से 7 केस सामने आने से हड़कंप मच गया। सोनीपत स्वास्थ्य विभाग सभी मरीज़ों की ट्रेवल हिस्ट्री जांचने में लग गया, लेकिन उसी के साथ एक गांव ठरू की रहने वाली 75 साल की बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। महिला अस्थमा की बीमारी के चलते सोनीपत के सिविल अस्पताल में शव पहुचा था और मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब सोनीपत में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 131 हो गई जबकि 64 मरीज़ ठीक हुए है।

सोनीपत स्वास्थ विभाग के सीएमओ बी के राजोरा ने बताया कि दस नए कोरोना पॉजिटिव आये है सोनीपत में कोरोना पॉजिटिव 130 केस हो गए है । जो लोग दिल्ली आ जा रहे है ज्यादातर उन लोगो के सेम्पल ले रहे है और दस केस में 6 कोरोना पॉजिटिव सब्जी मंडी के मिले है सोनीपत सब्जी मंडी में आढ़ती व मजदूरों के सेम्पल लिए जा रहे है ।

Isha