यह दर्द असहनीय है: 127 बच्चों के मां या पिता को कोरोना ने छीना, अब सरकार रखेगी ध्यान

6/6/2021 1:38:08 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): कोरोना महामारी ने जिले के 127 बच्चों के मां या पिता को छीन उन्हें अनाथ कर दिया है। इनमें 3 बच्चे तो ऐसे हैं जिनके मां-पिता दोनों ही कोरोना निगल गया। अब इन बच्चों की देखभाल के साथ ही उन्हें सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी। इस प्रकार के बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत मदद की जाएगी। ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में स्कॉरशिप और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपए का फंड दिया जाएगा। 

हरियाणा सरकार ने भी इस प्रकार के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरूआत की है। इसके तहत 18 साल तक बच्चों को 2500 रुपए मासिक सहायता दी जाएगी ताकि उनकी पढ़ाई बाधित नहीं हो। साथ ही 12 हजार रुपए वार्षिक भी दिए जाएंगे। वहीं इनकी देखभाल सरकार करेगी। 

जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव के अनुसार कोरोना महामारी में यदि किसी के मां-पिता या दोनों ही नहीं रहें हैं, तो ऐसे बच्चों की जानकारी  9992080512 या 01274-221852 नंबर पर दे सकते हैं। अभी तक 127 बच्चों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam