लॉकडाउन खुलते ही कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 4 दिनों में मिले 29 कोरोना पॉजिटिव केस

6/11/2020 1:18:53 PM

जींद (अनिल कुमार) : लॉकडाउन खुलते ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। जिले में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। आज जिले में कोरोना के 2 पॉजिटिव केस मिले है। जहां एक मरीज गांव बरसोला का रहने वाला 77 वर्षीय बुजुर्ग मिला है। बता दें ये कोरोना संक्रमित व्यक्ति 8 तारीख को लड़ाई झगड़े के मामले में पीजीआई रोहतक में इलाज करवाने गया था। वहीं दूसरा संक्रमित सफीदों के डीडवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिला। इसकी ट्रेवल हिस्ट्री पंचकुला से बताई जा रही है। 

बताया जा रहा है कि पिछले 4 दिनों में 29 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। जिले में आज के 2 ओर केस मिलाकर अब तक कुल 74 केस मिल चुके है। आज आने वाले 2 मरीज ओर मिलाकर 44 का इलाज चल रहा है। जहां 30 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके है। जबकि 3 की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं सोमवार को 14, मंगलवार को 1, बुधवार को 12 केस और आज 2 कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार जिले में 4 दिन में 29 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके है। 

Edited By

Manisha rana