Corona Update: सोनीपत में फिर डराने लगा कोरोना, 20 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

6/18/2022 9:24:39 AM

सोनीपत : हरियाणा में कोरोना फिर तेजी से बढ़ने लगा है जहां सोनीपत जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। एक जून को जिले में मात्र तीन एक्टिव मामले थे। लेकिन यहां मामले घटने की बजाय निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को 20 नए मामले मिलने के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 48 हो गई है। जून महीने के 17 दिनों में सोनीपत में 90 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। फिलहाल कोरोना के प्रति लोग जहां लापरवाह दिख रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग बढ़ते मामलों से चिंतित हो गया है। 

बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना के 689 नए केस मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले गुरुग्राम में 480 और इसके बाद फरीदाबाद में 85 नए मरीज मिले। इसके बाद पंचकूला में 36, सोनीपत में 20, रोहतक में 12 और हिसार में 13 नए व्यक्ति कोरोना की चपेट में आए हैं। शुक्रवार को फतेहाबाद और महेंद्रगढ़ ही एकमात्र ऐसे जिले रहे, जहां कि कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला।

सोनीपत जिले में अभी तक कोविड रोधी वैक्सीन की 22 लाख 95 हजार 480 डोज लगाई जा चुकी हैं। 12 लाख 94 हजार 171 को पहली और 9 लाख 72 हजार 632 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 28 हजार 677 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana