नॉन मेडिकल रीजन्स के लिए अब कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सरकार को देने होंगे पैसे

9/20/2020 11:46:31 AM

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा में नॉन मेडिकल रीजन्स के लिए कोरोना टेस्ट करवाने वालों को अब टेस्ट करवाने के लिए सरकार को पैसे देने होंगे। अभी तक सभी वर्गों के जो कोरोना टेस्ट बिल्कुल मुफ्त हो रहे थे, अब उस श्रेणी में नॉन मेडिकल रीजन्स से टेस्ट करवाने वालों को टेस्ट करवानी है तो फीस देनी होगी।


डी जी एच एस हरियाणा द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि एडमिशन लेने, देश व विदेश में ट्रेवल करने, संस्थानों की आवश्यकता के अनुरूप टेस्ट करवाने, नौकरी लगने या नौकरी पर कोरोना टेस्ट करवाने वालों को शुक्ल अदायगी करनी होगी। नए प्रावधानों के अनुसार कोरोना का आर टी पी सी आर टेस्ट शुल्क-1600 रुपये, रैपिड एंटीजन-650, आई जी टी बेस्ड एलिजा टेस्ट के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति टेस्टिंग फीस होगी।

Manisha rana