कोरोना टेस्टिंग बनी पुलिस के लिए जी का जंजाल, लग रहा 24 घण्टों से ज्यादा का समय

2/9/2021 5:15:05 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): कोसली अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग के लिए रैपिड कीट ना होने की वजह से पुलिस के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। क्योंकि पकड़े गए आरोपियों को 24 घण्टों में न्यायालय में पेश किया जाता है, लेकिन टेस्टिंग रिपोर्ट ना होने की वजह से उन्हें 24 घंटों से ज्यादा का समय लग रहा है। अस्पताल कर्मियों ने बताया की रैपिड टेस्टिंग की ना होने की वजह से यह समस्या सामने आ रही है। जब रैपिड कीट कोसली अस्पताल में पहुंच जाएंगी तो यह समस्या समाप्त हो जाएगी। अब कोरोना टेस्टिंग करने के बाद सेंपल रेवाड़ी अस्पताल भेजे जाते है, जिसकी रिपोर्ट वापस आने में 24 घंटों से ज्यादा समय लग जाता है। 

पुलिस के अनुसार उन्हें पकड़े गए आरोपी का कोरोना टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट मिलने तक 48 घण्टों से भी ज्यादा समय लग रहा है, जिसकी वजह से पकड़े गए आरोपी को 24 घंटों के अंदर न्यायालय में पेश नहीं किया जा रहा, जबकि 24 घण्टों के अंदर ही यह सब करना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मांग करते हुए कहा है कि कोरोना रैपिड कीट कोसली अस्पताल में उपलब्ध कराई जाए। ताकि समय सीमा के अंदर पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा सकें। अब देखना होगा की स्वास्थ्य विभाग इस और ध्यान देता है या फिर पकड़े गए आरोपी पुलिस के जी का जंजाल ही बने रहेंगे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar