कोरोना ने ली किसी अपने की जान तो सरकार ऐसे करेगी आर्थिक मदद, जल्द करें आवेदन

1/14/2022 2:37:00 PM

अंबाला(अमन): हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड से जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपए अनुग्रह राशि देने का फैसला किया गया हैं, जिसके लिए आवेदक सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर रहे है। सरकार द्वारा इस सेवा को परिवार पहचान पत्र के साथ एकीकृत किया गया है। हरियाणा सरकार द्वारा आवेदन के 30 दिनों के भीतर आवेदन दावों के निपटारे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।  अंबाला में इस विषय मे शिकायतों के समाधान के लिए जिला स्तर पर 2 शिकायत निवारण समितियों का गठन किया गया है। पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में दे सकता है।

जानकारी देते हुए अंबाला के उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता दी जा रही है ।अंबाला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक जिला में कोरोना से 511 लोगों की मृत्यु हुई है। इनमे से जो अंबाला के रहने वाले है हमने उनकी सूची हेडक्वार्टर को भेज दी है। वहीं इसके लिए मृतक के परिजन सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आवेदक को अपने आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र व कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट की एक एक प्रति लगानी होगी साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे पास 87 एप्पलीकेशन आई है। जिनमे से 4 रिजेक्ट हो चुकी है बाकी 83 ऊपरी विभाग के पास आगामी कार्रवाई के लिए भेज दी है ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha