कोरोना अपडेट : शनिवार को इतने मरीज आए पॉजिटिव, 5 ने की रिकवरी

3/7/2021 11:00:46 AM

यमुनानगर : शनिवार को कोरोना का रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से कम हो गया। मृतकों का आंकड़ा 115 था वहीं 15 पॉजिटिव मरीज पाए गए तथा 5 मरीजों ने रिकवरी की और उन्हें हस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। शनिवार को कुल मरीजों की बात की जाए तो अभी तक 7125 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जिनमें से 80 मरीज अन्य राज्यों व जिलों से, 66 मरीजों का इलाज उनके घर पर चल रहा है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ऑनलाईन माध्यम से नजर बनाए हुए है। इस समय कुल जिले में 82 एक्टिव मरीज हैं। यदि रिकवरी की बात की जाए तो अभी तक 6886 मरीज रिकवर कर चुके हैं। रिकवरी का आंकड़ा 97 प्रतिशत से कम हो गया है।

अभी तक कुल 2 लाख 21 हजार 812 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 2 लाख 13 हजार 218 की रिर्पोट नैगेटिव पाई गई है तथा विभाग को 1243 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। समाचार लिखे जाने तक भी सैंपलिंग का कार्य चल रहा था। सी.एम.ओ. डा. विजय दहिया ने बताया कि कोरोना से बचने का एकमात्र रास्ता है कि सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना की जाए। जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकले और अगर घर से निकले तो मास्क लगाकर निकले व सामाजिक दूरी बनाए रखें। जिले में अब तक 7125 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 6886 मरीज रिकवर कर चुके हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की 82 संख्या है तथा कोरोना से अभी तक 115 लोगों की मौत हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana