कोरोना टीकाकरण उत्सव आज से, 4 दिनों में जिले में इतने लोगों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य

4/11/2021 3:22:02 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : कोरोना को हराने और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज टीका उत्सव शुरु किया गया। 4 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। फतेहाबाद जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 100 से अधिक स्थानों पर सेशन साईट बनाई गई हैं जहां स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण करेंगे। इसके अलावा स्वयं सेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों का भी स्वास्थ्य विभाग सहयोग ले रहा है ताकि लोगों को कोरोना टीका के प्रति जागरुक कर उनका टीकाकरण करवाया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं वेक्सीनेशन अधिकारी डॉ. शरद ने बताया कि जिले में लगभग 70 हजार से लोगों को वेक्सीन की डोज दी जा चुकी है और अब इस उत्सव के तहत इन चार दिनों में 35 हजार लोगों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी शिद्दत से लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद शहर में करीब 10 साईट बनाई गई हैं जहां टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तरह पूरे जिले में 100 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana