स्वास्थ्य विभाग में कोरोना वायरस की सेंध, मिले 24 पॉजिटिव, 40 मरीज हुए रिकवर

12/20/2020 12:51:00 PM

करनाल : कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर सेंधमारी की है। सिविल अस्पताल की मैडीकल ऑफिसर व फिजियोथैरेपिस्ट के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब फिर से नए केस सामने आए हैं। शनिवार को जारी लिस्ट के अनुसार सिविल सर्जन ऑफिस का माइक्रोबायोलॉजिस्ट भी संक्रमित हो गया। वहीं मैडीकल कॉलेज का 30 वर्षीय टैक्नीशियन भी महामारी से ग्रस्त हो चुका है। इसके अलावा हरियाणा अस्पताल में भी कोरोना ने दस्तक दी है। यहां का 23 वर्षीय टैक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव की सूची में शामिल है। बी.एस.एन.एल. असंध का कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुका है। शनिवार को करनाल के विकास नगर की गली नम्बर-7 में एक ही घर के 2 सदस्य पॉजिटिव मिले। विकास कॉलोनी, सैक्टर-7, सी.एच.डी. सिटी, सैक्टर-4, शिव कॉलोनी व शिवाजी कॉलोनी से भी महामारी के मरीज सामने आए हैं।

शनिवार को जुटाए 1463 सैम्पल
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को शाम 4 बजे तक कुल 1463 सैम्पल जुटाए। 1351 की आर.टी.पी.सी.आर. से जांच की व 112 सैम्पल एंटीजैन से लिए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 1235 सैम्पलों की रिपोर्ट जारी की जाएगी। कल्पना चावला राजकीय मैडीकल कॉलेज में 99 लोगों ने अपनी जांच करवाई है। मोबाइल टीम-2 ने 126 सैम्पल इकट्ठा किए। रेलवे स्टेशन पर 112 यात्रियों की जांच की गई। सिविल अस्पताल करनाल में 60 ने कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पल दिए। मोबाइल टीम-1 ने 180 नमूने एकत्र किए। सिग्नस अस्पताल में 30 लोगों के सैम्पल लिए गए।

जिले में शनिवार को 24 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। 4 केस एंटीजैन टैस्ट में संक्रमित मिले। 20 केस आर.टी.पी.सी.आर. टैस्ट के बाद पॉजिटिव पाए गए। अ'छी बात यह है कि शनिवार को 40 मरीज ठीक हो गए। अब यह कुछ दिन होम क्वारंटाइन रहेंगे। जिले की जनता से अपील है कि घर से बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग जरूर करें। सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें, ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके।’

 

Manisha rana