कोरोना वायरस महामारी ने तोड़ा रिकार्ड, जिले में 73 नए पॉजीटिव केसों का हुआ विस्फोट

7/18/2020 10:37:20 PM

पानीपत (आशु) : जिले में नोवल कोरोना वायरस(कोविड-19) के केसों ने शनिवार को रिकार्ड तोड़ दिया। एक ही दिन में मिले 73 पॉजीटिव केसों ने शहर में अफरा-तफरी मचा दी। हालांकि पिछले कुछ दिनों से शहर की जनता कोरोना वायरस नामक महामारी को भूलती जा रही थी और शासन-प्रशासन के नियमों का जमकर उल्लंघन करने में लगी थी। एक ही दिन में इतने अधिक केस आने के पश्चात जनता की सोच पर भी फर्क पडऩे वाला है, क्योंकि अब कहीं न कहीं जनता को कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन अवश्य करना पड़ेगा। 

यदि अब भी जनता द्वारा नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस रखना, घर से मुंह पर मॉस्क पहनकर निकलना, समय-समय पर हाथों को सैनिटाईज करने जैसी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो पॉजीटिव केसों का आंकड़ा इसी प्रकार निरंतर बढ़ता जाएगा।

पॉजीटिव केसों में विकास नगर से 3, जाटल रोड से 2, बाबरपुर से 1, वधवाराम कॉलोनी से 1, शुगर मिल के नजदीक से 1, किशनपुरा से 1, भगत नगर से 1, अंसल से 5, सैक्टर-18 से 1, देव नगर से 4, सैक्टर-12 से 1, देवीमूर्ति कॉलोनी से 1, न्यू फ्र ेंड कॉलोनी से 2, भारत नगर से 1, राजनगर से 2, नौल्था से 1, वार्ड ग्यारह से 1, सांवन पार्क से 1, मार्किट कमेटी कॉलोनी से 1, नांगल खेड़ी से 4, बिंझौल से 10, सैक्टर 13-17 से 2, सैक्टर ग्यारह से 2, महाराणा गांव से 1, संजय कॉलोनी से 2,  डाहर से 1, इंदिरा कॉलोनी से 2, इंडिको कॉलोनी से 1, जावा कॉलोनी से 1, गीता कॉलोनी से 2, समालखा से 2, करहंस से 1, देहरा से 1, एकता विहार कॉलोनी से 2, संत नगर 1, जवाहर नगर से 1, मॉडल टाऊन से 1, सैक्टर 12 से 1, विद्यानंद कॉलोनी से 1, बत्रा कॉलोनी से 1, विकास नगर से 1 और राजा खेड़ी से 1 रिपोर्ट रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है।

पानीपत के सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि  जिले में शनिवार को 73 केस पॉजीटिव मिले हैं। कोविड-19 के कु ल 13 हजार 859 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 12 हजार 684 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। शनिवार को भी इनमें से 397 सैंपल भेजे गए हैं। शनिवार को 430 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 588 रिपोर्टस का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में अब तक कु ल 581 केसों में 289 केस एक्टिव हो गए हैं और 262 केस रिकवर हो चुके हैं। 124 को होम आइसोलेटेड किया गया है।

Shivam