कोरोना वायरस का खौफ, इस हफ्ते नहीं लगेगा विज का जनता दरबार

3/14/2020 10:49:53 AM

डेस्कः कोरोना वायरस धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रहा है। देश में अभी तक 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इससे ग्रस्त एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। वहीं इन सबके बीच हरियाणा के गृह मंत्री ने जनता दरबार न लगाने का एेलान किया है। कोरोना वायरस के चलते अपने निवास स्थान अंबाला छावनी में  शनिवार और रविवार को लगाए जाने वाला जनता दरबार इस बार स्थगित कर दिया गया है।
 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक भारत में इस वायरस के 60 केस सामने आ गए हैं। इसी खतरे को देखते हुए हरियाणा ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। हरियाणा भारत का पहला राज्य है जिसने इसे महामारी घोषित किया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को ट्विटर पर इसका ऐलान किया। ट्विटर पर अनिल विज ने लोगों से सार्वजनिक सभाओं में शामिल होने, एक जगह अधिक मात्रा में इकट्ठा होने से मना किया है। बता दें कि बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया था। बता दें कि हरियाणा में अबतक कोरोना वायरस के कुल 14 केस सामने आए हैं।

Isha