देश काेराेना महामारी से लड़ रहा जंग, निजी अस्पताल ओपीडी के वसूल रहे अधिक पैसे

4/2/2020 3:18:32 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): देश और विश्व करोना महामारी की चपेट में है। इस संकट की घड़ी में डॉक्टर को भगवान का रूप माना जा रहा है, लेकिन इनमें से कुछ एक ऐसे हैं जो उनके नाम खराब करने  का काम कर रहे हैं। फरीदाबाद के सेक्टर 23 के एक निजी अस्पताल में इमरजेंसी के नाम पर ओपीडी की जा रही है और उसके 300 की जगह 1000 रुपये वसूले जा रहे हैं।

जब इस बात के बारे में वहां के स्टाफ और डॉक्टर से पूछा गया तो उनका कहना था कि यह इमरजेंसी के चार्ज हैं और नॉर्मल ओपीडी बंद है। अब देखना यह है कि प्रशासन ऐसे डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ क्या कदम उठाता है, जहां पर एक तरफ भगवान के रूप में डाॅक्टर दिन रात काम कर रहे हैं, ताे वहीें दूसरी तरफ कुछ ऐसे डॉक्टर अपने पेशे को कलंकित कर रहे हैं। 

देश में कोरोना वायरस की दहशत बढ़ती जा रही है, ऐसे मुश्किल दौर में दुनिया भर से लोग एक दूसरे की मदद को हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं निजी अस्पताल इस संकट की घड़ी में बेशर्मी से लाेगाें से पैसा वसूलने की फिराक में है।

Edited By

vinod kumar