कोरोना वायरस का बढ़ता खौफ, युवाओं ने शहर में छेड़ी मुहिम दुकानों पर चिपका रहे हैं स्लोगन पेपर

6/6/2020 10:30:39 AM

फरीदाबाद (अनिल राठी) : अनलॉक 1 में फरीदाबाद के अंदर बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए युवा आगाज छात्र संघ के युवाओं ने शहर में एक मुहिम छेड़ी है जिसके तहत युवा शहर के बाजारों और एकल दुकानों पर जाकर दुकानदारों को 2 गज की दूरी और मास्क पहनना जरूरी है, इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।


इतना ही नहीं यह युवा दुकानों के बाहर स्लोगन लिखे पेपर भी चिपका रहे हैं जिनके ऊपर कोरोना से बचने के तरीके लिखे हुए हैं और एक दूसरे को कोरोना ना फैले उसके बारे में भी जानकारी दी गई है। युवाओं की यह पहल शहर वासियों को जमकर पसंद आ रही है क्योंकि फरीदाबाद इन दिनों हॉटस्पॉट बना हुआ है। फरीदाबाद में कोरोना के 615 संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमण की संख्या ने शहरवासियों को चिंता में डाल दिया है।

Edited By

Manisha rana