हरियाणा के इस मेडिकल काॅलेज में जल्द स्थापित हाेगी कोरोना वायरस टेस्ट लैब

3/29/2020 5:29:17 PM

करनाल(केसी आर्या): हरियाणा के करनाल कल्पना चावला मेडिकल काॅलेज में जल्द ही 40 लाख की लागत से कोरोना वायरस टेस्ट लैब स्थापित की जाएगी। इसके लिए डाकटर व स्टाफ की मंजूरी मिल गई हैं। वहीं इसके साथ एक मशीन  भी जल्दी आने वाली हैं। यह जानकारी काॅलेज के निदेशक जगदीश दुरेजा ने दी।

उन्हाेंने कहा कि काॅलेज में  दस  दिनों तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद करनाल में कोरोना पीड़ित लोगों के टेस्ट यहां किए जाने शुरू हो जाएंगे। निदेशक ने लोगों से अपील की सभी अपने घरों में रहे, कोई भी बाहर न निकले, लाॅकडाउन का पालना करें। उन्होंने बताया की जिला में अभी तक कोई भी कोरोना पाॅजिटिव केस नहीं मिला, जो की एक अच्छी खबर है। 

Edited By

vinod kumar