सोनीपत के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसार रहा है कोरोना, ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री रही दिल्ली

6/5/2020 1:32:52 PM

 

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में आज कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 309 पहुँच गया।  गुरुग्राम , फरीदाबाद के बाद आज सोनीपत हरियाणा का तीसरा जिला हो गया जहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों ने तिहरा शतक लगा दिया। सोनीपत ने आज सुबह 47 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैजिसके बाद सोनीपत में अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 309 हो गया। नए केस सामने आने के बाद सोनीपत स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीज़ों की ट्रेवल हिस्ट्री जांचनी शुरू कर दी है, मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर मामले ग्रामीण क्षेत्र से है और इनकी परोक्ष रूप से  ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की रही है। 

सोनीपत जिले में आज कोरोना के एक साथ 47 नए मरीज़ सामने आए जिसके बाद सोनीपत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, हालांकि सोनीपत स्वास्थ्य विभाग अब सभी मरीज़ों की ट्रेवल हिस्ट्री जांचने में जुट गया है, ताकि नए मरीज़ों के संपर्क में आए लोगो की पहचान की जा सकें।

नए कोरोना संक्रमित  मरीज़ों की जानकारी देते हुए सोनीपत सीएमओ बीके राजौरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सोनीपत में 47 नए केस सामने आये है और अब सोनीपत में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 309 हो गया है, सभी की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग इस महामारी में बड़ी गम्भीरता से काम कर रहा है ।

Isha