हरियाणा में डेढ़ वर्षीय बच्चे में मिले कोरोना के लक्षण, इटली से लौटा है परिवार

3/14/2020 12:15:24 PM

फतेहाबादः फतेहाबाद में कोरोनावायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है। इटली से लौटा एक परिवार के 11 लोगों में एक डेढ़ साल के बच्चे में कोरोना के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बच्चे के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार बच्चे के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।

बता दें कि  हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस को लेकर एहतियाती कदम उठाते हुए कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है। हर जिले के सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। सरकार ने रैलियों, धार्मिक आयोजनों, खेल आयोजनों व भीड़-भाड़ वाली जगह कम से कम जाने की अपील की है। 

गौर रहे कि इटली से फतेहाबाद आने वाले 11 लोगों की सूची डॉक्टरों को मिली थी। सूची के आधार पर उन लोगों की तलाश कर उनकी जांच की गई जिसमें से 10 लोगों में किसी तरह की कोई लक्षण नहीं मिला जबकि डेढ़ साल के बच्चे में खांसी जुकाम की शिकायत मिलने पर उसे फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

 

 

Isha