कमिश्नर कैंप ऑफिस मामला : मौजूदा कमिश्नर ने भी चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर दी सफाई

9/25/2019 4:03:55 PM


फरीदाबाद(अनिल राठी): निगम कमिश्नर कैंप ऑफिस को लेकर पूर्व कमिश्नर अनीता यादव और मौजूदा कमिश्नर सोनल गोयल के बीच चले हाई प्रोफाइल विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। सोनल गोयल ने भी चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिख अपनी सफाई दी है। 

चीफ सेक्रेटरी को लिखे पत्र में गोयल ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि 16 सितंबर को कमिश्नर का पदभार संभालने के बाद पूर्व निगम कमिश्नर अनीता यादव को पत्र लिख 15-20 दिन में सरकारी आवास खाली करने का निवेदन किया था। 17 सितंबर को नगर निगम कैंप ऑफिस के पीए अशोक कुमार ने फोन व मैसेज कर कैंप ऑफिस को पूरी तरह से क्लीन होने की जानकारी दी थी। 

उन्होंने चीफ सेक्रेटरी को बताया कि इसी बीच 19 सितंबर को हरियाणा सरकार ने अनीता यादव की नियुक्ति एफएमडीए के एडिशनल सीईओ के पद पर कर दिया। कैंप आफिस के पीए अशोक द्वारा मैसेज करने के बाद मैं 19 सितंबर की शाम 3 बजे कैंप ऑफिस पहुंची थी। इस मामले की जानकारी पूर्व कमिश्नर अनिता यादव को लगी तो वह भड़क गईं। उन्होंंने अपनी सफाई में कहा है कि जब अनीता यादव उन्हें फोन कर रही थीं तब वह व्यस्त होने के कारण फोन नहीं उठा पाई थीं।

Shivam