नाले को लेकर निगम ने जताई आपत्ति, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा निर्माण

1/8/2020 11:55:18 AM

फरीदाबाद (दीपक पांडेय) : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एलएंडटी कंपनी की ओर से बनाए जा रहे नाले को लेकर नगर निगम ने आपत्ति जताई है। नगर निगम का कहना है कि कंपनी की ओर से नाले का निर्माण नियमों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। जिससे भविष्य में परेशानी खड़ी हो सकती है। इस बारे में निगम के चीफ इंजीनियर ने स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों और अपने कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि नाले के निर्माण के दौरान निगम के अधिकारियों के साथ भी तालमेल रखा जाए।

ताकि नियम अनुसार काम हो सके। वहीं भविष्य में भी कोई परेशानी न हो। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पानी निकासी को लेकर सेक्टर-21ए, नीलम बाटा रोड सहित कई अन्य जगहों पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाले के निर्माण का काम एलएंडटी कंपनी कर रही है। निगम के अनुसार नाला बिल्कुल सड़क से सटाकर बनाया जा रहा है। ऐसे में नाले को कवर करने के बाद अगर भविष्य में सड़क की चौड़ाई को बढ़ाना काफी मुश्किल हो जाएगा। 

 

Isha