भवन में सामूहिक नमाज अता करने पर निगम ने किया सील

9/13/2018 1:30:38 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो): शीतला कालोनी में बिना नक्शा पास करवाए निर्मित मकान में सामूहिक रूप से नमाज अता किया जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस भवन को नगर निगम ने बुधवार को सील कर दिया। इस भवन में नमाज अता करने का विरोध विभिन्न संगठनों द्वारा काफी दिनों से किया जा रहा था। लोगों का यह भी अरोप है कि उक्त भवन अवैध रूप से निर्मित करवाया गया है और जिला प्रशासन द्वारा जिले में नमाज के लिए निर्धारित स्थानों में इस स्थान का नाम भी नहीं है। नमाज के लिए शुक्रवार को सैंकड़ों लोगों की भीड़ लगी रहती थी।

 इसके साथ इसमें नमाज के दौरान लाऊड स्पीकर बजाए जाने का मामला भी उठाया गया था। थाने में इस मामले को दर्ज करवाए जाने और इसके बाद नगर निगम को इससे अवगत करवाए जाने पर प्रशासन ने भवन को सील करने का निर्णय लिया। हाल ही में गुरुग्राम के सैक्टर 53 में भी कुछ लोगों ने लाऊडस्पीकर से नमाज अता किए जाने का विरोध किया था जिसके बाद प्रशासन ने नमाज अता के लिए 37 जगहों का चयन किया था। इस स्थानों के अलावा शीतला कालोनी में नमाज अता जा रही थी।

Deepak Paul