पानी की बर्बादी पर कार्रवाई करेगा निगम, अवैध कनैक्शनों की पड़ताल शुरू

3/3/2020 1:22:26 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : पेयजल संकट को दूर करने के लिए अब नगर निगम द्वारा एक सर्वे करवाया जाएगा। जिससे पता किया जाएगा कि किन-किन एरिया की मुख्य पेयजल लाइनों में पानी के अवैध कनेक्शन जोड़े गए हैं। नए कनेक्शन देने और पेयजल मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। सेक्टरों में मीटर लगे हुए हैं, लेकिन निगम के ज्यादातर एरिया में पानी के मीटर नहीं लगे हुए हैं। इससे पानी की बर्बादी ज्यादा हो रही है।

गर्मी शुरु होते ही पानी की खपत बढ़ जाएगी। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों का दावा है कि शहर में पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति होती है। लेकिन इसके बावजूद कई इलाकों में पेयजल की किल्लत हो जाती है। इसका कारण यह है कि अवैध कनेक्शनों से पानी की चोरी की जा रही है।

जिन जगहों पर अवैध कनेक्शन लगे हैं, वहां पर पानी को व्यर्र्थ बहाया जा रहा है। जीएमडीए से पेयजल आपूर्ति लेने के लिए नगर निगम हर माह आठ करोड़ रुपये का भुगतान करता है, लेकिन पानी के बिलों की रिकवरी नहीं हो रही है।  

Isha