10वीं-12वीं की मार्कशीट में नाम सुधार अब होगा आसान, हरियाणा बोर्ड ने शुरू की नई सुविधा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 08:19 PM (IST)

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने छात्रों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी को दूर करते हुए मार्कशीट में नाम सुधार की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। अब 10वीं और 12वीं पास करने वाले छात्र अपने नाम में हुई गलती को सीधे बोर्ड स्तर पर ठीक करवा सकेंगे। पहले यह प्रक्रिया काफी जटिल थी, जिसमें नोटरी से शपथ पत्र, अखबार में विज्ञापन और कई बार अदालत के चक्कर लगाने पड़ते थे।

नई व्यवस्था के तहत छात्र सीधे बोर्ड चेयरमैन से संपर्क कर सकते हैं। नाम सुधार के लिए छात्रों को अपने हाथ से लिखा हुआ एक साधारण शपथ पत्र देना होगा। इसके साथ पहचान के लिए आधार कार्ड या फैमिली आईडी की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। दस्तावेजों की जांच के बाद बोर्ड नाम सुधार की प्रक्रिया पूरी करेगा। इससे छात्रों का समय, पैसा और अनावश्यक दौड़भाग तीनों में बड़ी राहत मिलेगी।

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, मार्कशीट में नाम की छोटी सी गलती भी आगे चलकर बड़ी दिक्कतें पैदा कर देती है। स्कूल रिकॉर्ड, आधार, पासपोर्ट, बैंक खाते और नौकरी से जुड़े दस्तावेजों में नाम न मिलने पर कई बार छात्रों के कार्य रुक जाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए बोर्ड ने नाम सुधार को सरल और छात्र हितैषी बनाने का निर्णय लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static