नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगे थे 40 हजार रुपए

7/6/2022 4:44:22 PM

नरवाना(गुलशन चावला): स्टेट विजिलेंस की टीम ने नरवाना नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को बिल्डिंग निर्माण का बिल पास करने की एवज में 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस अधिकारियों ने एक ठेकेदार की शिकायत पर योजनाबद्ध तरीके के ईओ को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी ईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ईओ को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

बिल पास करने के लिए ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत

जानकारी के अनुसार एक ठेकेदार बलकार ने स्टेट विजिलेंस को शिकायत देकर बताया था कि वह बिल्डिंग निर्माण का काम करता है और उसने नगर परिषद नरवाना के तहत निर्माण कार्य का ठेका लिया हुआ है। निर्माण कार्य के बिल पास करवाने की एवज में नगर परिषद नरवाना का ईओ राजेंद्र 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। इस शिकायत के आधार पर विजिलेंस द्वारा एक टीम तैयार की गई। इस टीम में डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार अजय सैनी, जींद डीएसपी कवलजीत सिंह, इंस्पेक्टर मनीष, सब इंस्पेक्टर बलजीत और अनिल को शामिल किया गया।

विजिलेंस ने टीम का गठन कर रंगे हाथ किया गिरफ्तार

छापामार दल ने शिकायतकर्ता को दो-दो हजार के 20 नोट डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा पाउड़र लगा कर दे दिए। योजना के मुताबिक शिकायतकर्ता ने नोटों को ईओ राजेंद्र को सौंप दिया। इशारा मिलते ही टीम ने ईओ राजेंद्र को रंगे हाथ पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर उसकी जेब से मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित तथा पाउडर युक्त नोट बरामद हुए। हाथ धुलाए जाने पर उसके हाथों का रंग लाल हो गया। विजिलेंस विभाग ने ईओ राजेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले में आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai