ईमानदारी का ढोल पीटने वाली भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा 4 गुना : सुर्जेवाला(VIDEO)

3/1/2020 9:40:53 AM

कैथल (महीपाल/ गौरव) : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भानुमती का कुनबा बिखरता हुआ नजर आ रहा है और सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। कैथल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आजाद विधायक बलराज कुंडू द्वारा भ्रष्टाचार मुहिम पर मनीष ग्रोवर को क्लीन चिट दिए जाने पर अपना समर्थन वापस लिए जाने से साफ होता है कि स्वयं मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।

ईमानदारी का ढोल पीटने वाली भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार 4 गुना बढ़ चुका है। हर वर्ग में सरकार के प्रति भारी रोष व गुस्सा है। उन्होंने कहा कि बिजली का बजट 43 फीसदी घटाकर 7,500 करोड़ रुपए कर दिया यानी न तो बिजली मिलेगी, जो मिलेगी वो महंगी!

ट्रांसपोर्ट का बजट 34.9 फीसदी घटाकर 3,541 करोड़ रुपए कर दिया यानी हरियाणा रोडवेज विभाग बस नहीं खरीदेगा और रोडवेज अब प्राइवेट बसों पर निर्भर रहेगी। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा पर कर्ज बढ़कर 1,98,700 करोड़ रुपए हो गया है जिससे हर हरियाणवी पर 78,228 रुपए कर्ज हो गया। 

Isha