महंगे कपड़ों, गाड़ियों और फोन के शौक ने बनाया मोस्टवांटेड, सोनीपत एसटीएफ ने किया काबू

7/27/2019 12:39:49 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत एसटीएफ पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां चोरी के मामले में मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसने पुछताछ में खुलासा किया है कि महंगे कपड़े गाड़ियां और फोन के शौक ने उसे मोस्टवांटेड  बना दिया है। एसटीएफ पुलिस ने बताया कि आरोपी 100 के आस पास लग्जरी गाड़ियों की लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है और प्रदीप पिपली नाम का मोस्टवांटेड की लिस्ट में था जो ये पहले लग्जरी कारों के ईंजन और चेसिस नम्बर बदलता और फिर उनकी आरसी बनवाते कर गाड़ी को अच्छे दामों पर मोटा मुनाफा कमा कर बेचते थे। फिलहाल आरोपी से पुलि को 8 गाड़ी बरामद हुई है वहीं दो दिन पहले भी 4 आरोपियों को गिरफ़तार किया जा चुका है।



एसटीएफ सोनीपत प्रभारी सतीश देसवाल ने बताया कि लर्जरी गाड़ियों के मामले में पिपली गांव के निवासी प्रदीप को गिरफ्तार किया है जिस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था और वह इस गैंग का मुख्य सरगना है। वहीं चार आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया था जिनमें से 2 मोस्ट वांटेड हैं और इन गिरफ्तार आरोपियों में से एक सीबीआई का मोस्टवांटेड है जिसने 2018 में सीबीएसई का पेपर किया था साथ ही बताया कि प्रदीप चोरी की गाड़ी के साथ पकड़ा गया है।

Edited By

Naveen Dalal