खांसी की दवा बन गई जहर! हरियाणा में इस दवाई पर बैन, भूलकर भी न पिलाएं अपने बच्चों को ये Medicine
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 06:40 PM (IST)
पंचकूला: हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने प्रदेश में बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाली एक विशेष कफ सिरप (खांसी की दवाई) के एक बैच को लेकर 'पब्लिक अलर्ट' जारी किया है। लैब जांच में इस सिरप में जहरीला तत्व इथिलीन ग्लाइकॉल (Ethylene Glycol) तय सीमा से अधिक मात्रा में पाया गया है।
FDA के आदेश के अनुसार, जिस दवा को 'मानक गुणवत्ता का नहीं' (Not of Standard Quality) घोषित किया गया है। इस दवाई का नाम Almont-Kid (लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड और मोंटेलुकास्ट सोडियम सिरप) है।
हरियाणा के स्टेट ड्रग्स कंट्रोलर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि: प्रदेश के सभी रिटेलर्स, होलसेलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को इस बैच की दवाई बेचने से तुरंत मना कर दिया गया है। अस्पतालों और चिकित्सा पेशेवरों को निर्देश दिया गया है कि वे इस विशेष बैच वाली दवाई को मरीजों को न लिखें और न ही इस्तेमाल करें। ड्रग कंट्रोल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें और यदि इस बैच का स्टॉक मिलता है, तो उसे तुरंत जब्त करें।

क्यों खतरनाक है इथिलीन ग्लाइकॉल?
इथिलीन ग्लाइकॉल एक औद्योगिक विलायक (solvent) है जो कफ सिरप में मिलावट के रूप में पाया जा सकता है। यह शरीर के लिए बेहद घातक है और इसके सेवन से किडनी फेलियर जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बच्चों की मौत के पीछे इसी जहरीले तत्व को जिम्मेदार पाया गया था।