बिना परमिशन के चल रहे निर्माण पर परिषद की कार्रवाई बेअसर, 5वीं बार रुकवाया काम

2/27/2020 9:50:51 AM

अम्बाला छावनी (जतिन) : कैंट के बी.सी. बाजार में बिना परमिशन के चल रहे निर्माण कार्य पर नगर परिषद की कार्रवाई बेअसर साबित हो रही है। बुधवार को निर्माण कार्य को 5वीं बार रुकवाने के लिए पहुंचे। परिषद की ओर से बिल्डिंग ब्रांच से क्लर्क मोहन लाल व सुरेंद्र कुमार होमगार्ड बल के साथ कार्रवाई करने मौके पर गए और चल रहे कार्य को बंद करवाया।

हैरानी की बात यह है कि इस निर्माण को लेकर न.प. कार्यालय में कई बाद शिकायत करने के साथ-साथ लिखित पत्र भी दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद हर बार परिषद कर्मचारी कार्रवाई करने के लिए मौके पर आते हैं और काम बंद करवाकर चले जाते हैं। ऐसा ही बुधवार को हुआ परिषद कर्मी 5वीं बार काम को बंद करवाकर गए।

इस निर्माण को लेकर नगर परिषद में दी शिकायत में शिकायतकत्र्ता ने बताया कि निर्माण करने वाला शख्स 3 अलग-अलग प्रॉपर्टियों को एक साथ जोड़ कर कमर्शियल बना रहा है। जबकि तीनों प्रॉपर्टी आई.डी. के लिए हाऊस टैक्स अलग-अलग आते हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि बिल्डिंग मालिक परिषद के हाऊस टैक्स में भी डिफाल्टर हैं। इसके बावजूद परिषद की ओर से इतनी ढीली कार्रवाई हो रही है। 
 

Isha