पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस एवज में ठेकेदार से मांग रहे थे कमीशन

1/19/2024 11:11:51 AM

कैथल (जयपाल) : अब तक अधिकारी या कर्मचारी ही रिश्वत मांगने के केसों में फंसते दिखाई देते थे, लेकिन अब लोगों द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि भी रिश्वत के केस में पकड़े जा रहे हैं। कैथल जिला परिषद के वार्ड-11 का पार्षद विक्रमजीत व वार्ड-3 के पार्षद प्रतिनिधि भारत हरसौला को एसीबी की टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपी जींद निवासी ठेकेदार विजेंद्र से विकास कार्यों के बिल पास कराने की एवज में 10 प्रतिशत कमीशन की डिमांड कर रहे थे। जिनको वीरवार शाम 5 बजे करनाल रोड पर शुगर मिल कुछ दूरी पर कार में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते  गिरफ्तार किया गया है। दोनों पार्षदों के वार्डों में वाटर कूलर व वाटर टैंक का काम चल रहा है, जिसकी करीब 30 लाख रुपए लागत है। दोनों पार्षद अपने-2 वार्ड के हिसाब से 10 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे थे। योजना के अनुसार टीम ने मौके पर रेड कर दी। पार्षद विक्रमजीत व पार्षद प्रतिनिधि भारत हरसौला को रंगे हाथ टीम ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana