प्रवासियों की काऊंसिलिंग करेंगे काऊंसलर और समुदाय के नेता : केशनी आनंद

4/2/2020 9:41:24 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रिलीफ कैंपों में रह रहे प्रवासियों की काऊंसिलिंग के लिए प्रशिक्षित काऊंसलर या विभिन्न समुदाय के नेताओं से तालमेल कर काऊंसिलिंग करवाई जाए। साथ ही, निजी काऊंसलर और मनोचिकित्सक को लगाने की संभावनाएं भी तलाशी जाएं। वह वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से संकट समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।

सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि हर जिले में नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें जो काऊंसलर या विभिन्न समुदाय के नेताओं की सेवाएं लेने से संबंधित व्यवस्थाओं को देखेंगे। यह भी निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारी सुनिश्चित करें कि रिलीफ कैंपों में प्रवासी मजदूरों की चिंता या समस्याओं को मानवीय तरीके से संभाला जाए। इन रिलीफ कैंपों में टी.वी. लगाने की संभावना भी सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिविरों में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन हो।

Isha