155 ग्राम स्मैक के साथ दम्पति गिरफ्तार

1/4/2019 10:53:06 AM

कैथल(सुखविंद्र): नशा रोधक दस्ता द्वारा जिला जींद निवासी तस्कर दम्पति को दोपहर के समय गांव शिमला क्षेत्र से करीब 70 हजार रुपए मूल्य की 155 ग्राम स्मैक सहित काबू कर लिया है। आरोपी दम्पति बगैर नम्बर की बाइक पर सवार होकर नरवाना से कैथल क्षेत्र में नशे की खेप सप्लाई करने के लिए आ रहे थे। गिरफ्तार किया गया नरवाना निवासी कुख्यात तस्कर वर्ष 2011 दौरान अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश जींद की अदालत द्वारा 115 ग्राम स्मैक तस्करी मामले में सजायाब किया जा चुका है।

एंटी स्मगङ्क्षलग स्टाफ प्रभारी सब-इंस्पैक्टर बलवान सिंह, सहायक उपनिरिक्षक बलराज सिंह, ए.एस.आई. बलजीत सिंह, ए.एस.आई. शुभकर्ण, जोङ्क्षगद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार व एच.सी. राज सिंह की टीम नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए दोपहर के समय गांव चंदाना, बात्ता, खरक पांडवा, कलायत होते हुए गांव शिमला बस अड्डा पर पहुंचे। 

युवक की पहचान चमेला कालोनी नरवाना निवासी सुल्तान सिंह व उसकी पत्नी मीतू के रुप में हुई। आरोपी सुल्तान की जेब से 80 ग्राम व आरोपी मीतू के कब्जा से पन्नी में 75 ग्राम स्मैक सहित करीब 70 हजार रुपए मूल्य की कुल 155 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बता दें कि आरोपी सुल्तान सिंह के खिलाफ जिले जींद में 4 अन्य मामले दर्जहैं।
 वहीं, लड़ाई-झगड़े व सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के 3 अन्य मामले विचाराधीन हैं। 
 

Deepak Paul