भ्रूण हत्या करने वाला दम्पति काबू, 4 महीने का भ्रूण मिला

6/21/2018 11:40:37 AM

कैथल/पटियाला(परमीत): कैथल व पटियाला की सेहत विभाग की टीमों ने संयुक्त तौर पर बहादुरगढ़ के नजदीक स्थित प्राइवेट अस्पताल पर छापा मारा। इस दौरान भ्रूण हत्या करने वाले दम्पति को काबू कर लिया। छापेमारी दौरान 4 महीने का भ्रूण भी बरामद हुआ। भ्रूण हत्या में प्रयोग किए जाते औजार और दवाएं भी भारी मात्रा में बरामद हुईं।

संयुक्त ऑप्रेशन में कैथल सेहत विभाग से डिप्टी सिविल सर्जन डा. नीलम कक्कड़, एस.एम.ओ. गूहला डा. संजीव गोयल, डा. गौरव पूनिया, राजेश मीडिया अफसर और अमन आई.टी. टीम शामिल थे जबकि पटियाला की टीम में जिला परिवार भलाई अफसर डा. सुखजिंद्र सिंह, एस.एम.ओ. डा. अंजना गुप्ता, मैडीकल अफसर डा. किरण वर्मा, जिला प्रोग्राम अफसर रघुवीर सिंह, डा. जसप्रीत कौर जिला को-आर्डीनेटर पी.एन.डी.टी., कृष्ण कुमार मास मीडिया अफसर और सपना रानी शामिल थे।

डा. नीलम कक्कड़ ने बताया कि कैथल सेहत विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पटियाला में भ्रूण हत्या बड़े स्तर पर करवाई जा रही है। इसके बाद उन्होंने सेहत विभाग पटियाला के साथ संपर्क किया और एक फर्जी ग्राहक बना कर उसको 15 हजार रुपए देकर भेजा। उन्होंने बताया कि भ्रूण हत्या करने वाला दम्पति मरीज का पहले अपने अर्बन एस्टेट फेज-2 में स्थित घर में चैकअप करता था। बाद में बहादुरगढ़ स्थित अपने अस्पताल में गर्भपात करवाया जाता था। इन्होंने भेजे फर्जी मरीज को पहले 3 घंटे अपने घर में बिठा कर रखा जिसके बाद में अस्पताल लाया। 

छापेमारी के दौरान ही 4 महीने का भ्रूण भी बरामद हुआ। इसके अलावा चैकअप और गर्भपात के लिए प्रयोग किया जा रहा लैपटाप भी बरामद हुआ है। मौके पर हुई छापेमारी दौरान मरीज को देकर भेजे 15 हजार रुपए भी बरामद हो गए। डा. कक्कड़ ने बताया कि दम्पति ने 4 से 5 भ्रूण हत्याएं पहले किया जाना माना है। इसमें पत्नी बी.ए.एम.एस. डाक्टर है, जबकि घरवाला उसकी मदद करता था। उन्होंने बताया कि इस मामले में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस के पास एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जा रही है और अगली जांच पुलिस की तरफ से की जाएगी। 

Deepak Paul