सुप्रीम कोर्ट के अादेशों को ठेंगा, रोक के बावजूद हरियाणा में धड़ले से जलाई जा रही पराली

4/29/2017 3:59:46 PM

जुलाना (विजेंदर बाबा):जुलाना हंसी मार्ग पर राजगढ़ गांव के पास किसानों ने अपने गेहूं की कटाई के बाद बचे हुए अवश्य यानी फनी को आग लगा दी। इस अाग के कारण  आते जाते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फाने जलाने से 1 ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ता है। वहीं दूसरी ओर आग से किसान के मित्र कीट भी मर जाते हैं, जिससे बार-बार किसान को खेत में खाद डालना पड़ता है। प्रशासन ने आदेश दिए थे कि कोई भी किसान अपने गेहूं के अवशेष नहीं जलाएगा अगर कोई किसान ऐसा करता पाया जाता है तो प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। जुलाना में किसानों ने प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का काम किया है। 


जब अधिकारियों से बात करनी चाही तो तहसील में कोई नहीं मिला। तहसीलदार से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि अभी मौके पर पटवारी को भेजा जाएगा और जगह का मुआयना किया जाएगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक वहां पर कोई नहीं पहुंचा था।