प्लॉट आवंटन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

3/5/2021 1:57:16 PM

पंचकूला(उमंग): पंचकूला औद्योगिक प्लॉट आवंटन मामले में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष ED कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सहित 20 आरोपियों सहित पेश हुए जबकि मामले के 2 आरोपी एक्सजेम्प्शन पर रहे।  इस मामले में मुख्य आरोपी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आज कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। हुड्डा सहित 20 आरोपियों 5 लाख के बेल बांड पर कोर्ट ने जमानत दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी।

पिछली सुनवाई के दौरान पंचकूला सेक्टर 1 स्थित विशेष ED के मामलों को देख रही कोर्ट ने ये नोटिस जारी किया था। अभी हाल ही में ED ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व 21 अन्य लोगों के खिलाफ पंचकूला इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटन मामले में चार्जशीट दायर की थी।

हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha