बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो केस में कोर्ट ने नाबालिग व पिता को जारी किया नोटिस, 1 अगस्त तक मांगा जवाब
punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस द्वारा पॉक्सो केस में दायर किये गए कैंसिलेशन रिपोर्ट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है। मामले में कोर्ट ने शिकायतकर्ता नाबालिग व उसके पिता को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा है कि 1 अगस्त तक जबाव दाखिल किया जाए, जिसके बाद आगे की सुनवाई की जा सके। इस दौरान सेशन जज छवि कपूर ने कहा कि कोर्ट नाबालिग का पक्ष जनना चाहता है। नाबालिग के पक्ष आने के बाद ही कोर्ट केस को रद्द करने पर फैसला लेगा।
गौरतलब है कि बृजभूषण पर नाबालिग सहित 6 अन्य पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिसमें एक नाबालिग पहलवान भी शामिल थी। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया था। हालांकि बाद में नाबालिग ने अपना बयान बदल लिया था और कहा थी कि उसके साथ भेदभाव हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दायर कर कोर्ट से पॉक्सो एक्ट खत्म करने की गुहार लगाई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)