पराली जलाने पर चालान काटने के मामले में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को कोर्ट का नोटिस

4/30/2018 12:52:03 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): पराली जलाने को लेकर चालान काटने के मामले में हाईकोर्ट ने पंजाब-हरियाणा के प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड को नोटिस जारी किया है। दरअसल, किसानों के चालान काटे जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जिसके बाद हाईकोर्ट ने कंट्रोल बोर्ड के 12 जुलाई तक के लिए नोटिस जारी किया है।

गौरतलब है कि सरकार ने फरवरी महीने में किसानों पर हुई एफआईआर को लेकर हाईकोर्ट को दिए जवाब में बोला था कि वह किसानों को पराली से निपटने के लिए जो भी सामान की जरूरत होती है। उसके लिए सब्सिडी दे रही है। जिसमें बताया गया कि सरकार ने 2013,14,15 और 16 के दौरान किसानों को 10 करोड़ की सब्सिडी दी है।जोकि पंजाब स्टेट फार्मर्स कमीशन ने उन्हें दी है।जो 425 पेड्रडी स्ट्रॉ चॉपर्स, 370 हेक्टिबिड्रडेर और बाकि सामानों के लिए 1500 लाख की सब्सिडी दी गई।

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के एडवोकेट चरणपाल सिंह बागड़ी ने कहा कि सरकार ने पराली जलाने के लेकर 100 से भी ज्यादा किसानों पर एफआईआर दर्ज की हुई है।


 

Rakhi Yadav