सीमा-सचिन मामले में कोर्ट ने जेवर पुलिस को भेजा नोटिस; 18 अप्रैल तक मांगा जवाब

3/28/2024 3:07:49 PM

पानीपत (सचिन शर्मा): पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ गई है, इन मुश्किलों का कारण और कोई नहीं बल्कि सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति हैं। पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर के वकील सूरजपुर कोर्ट पहुंचे। वकील द्वारा सूरजपुर कोर्ट में सीमा, पति सचिन और पिता नेत्रपाल के खिलाफ FIR दर्ज करने को लेकर अर्जी दाखिल किया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी कर 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही गुलाम हैदर द्वारा 20 के करीब धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की अपील भी की गई है। गुलाम हैदर के वकील मोमिन ने कोर्ट में इसे लेकर अर्जी लगाई है।

जेवर SHO को नोटिस जारी

नोटिस में मोमिन मलिक ने बताया कि कुछ दिन पहले जेवर SHO और अन्य सीनियर अधिकारियों को सीमा हैदर सचिन और उनके पिता नेत्रपाल के खिलाफ शिकायत दी थी। लेकिन SHO जेवर की तरफ से उनकी शिकायत पर कोई अमल नहीं किया। मोमिन मलिक ने बताया कि याचिका पर जेवर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए SHO को नोटिस जारी किया। नोटिस जारी कर कहा कि अगर शिकायत दी गई है, तो उस पर अमल क्यों नहीं किया गया और अगर अमल किया गया है, तो अब तक क्या कार्रवाई की गई। अब ऐसे में एक बात तो तय है कि कानूनी लड़ाई अब लंबी होने जा रही है और गुलाम हैदर भी पीछे हटने वाले नहीं है।

फर्जी दस्तावेज पर सीमा ने भारत में आकर अपनी जमानत करवाई कोर्ट को गुमराह किया। सीमा सचिन की 14 मार्च को मनाई गई एनिवर्सरी पर भी रोक लगाने की शिकायत में मांग की गई थी। गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक की तरफ से शिकायत देने के बावजूद भी कोतवाली जेवर में शिकायत पर कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके चलते एडवोकेट मोमिन मलिक का कहना है कि कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए शो जेवर को तलब कर लिया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal