नशीली प्रतिबंधित दवाइयां रखने वाले आरोपी को अदालत ने सुनाई 10 साल सजा

11/23/2022 1:42:13 PM

कैथल: कैथल जिले में नशीली प्रतिबंधित दवाइयां रखने के दोषी को अदालत ने दस साल की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 अगस्त 2020 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम कैथल क्षेत्र में मौजूद थी। पुलिस ने ढांड रोड पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू की। कुछ समय बाद ढांड की तरफ से बाइक पर आए युवक गांव गोयला निवासी नरेश को काबू किया गया। तलाशी के दौरान बाइक पर पीछे रखे दो बैगों से 10800 अल्प्राजोलम 0.5 एमजी व 34 डिब्बों में 17000 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड-100 एमजी सहित 27,800 नशीली प्रतिबंधित दवाइयां मिली थी। 

Content Writer

Manisha rana