भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई कोर्ट का बड़ा फैसला, डिप्टी कमिश्नर को सुनाई 4 साल की सजा

6/7/2021 6:12:09 PM

पंचकूला (उमंग): पंचकूला में स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई अदालत ने सोमवार को भ्रष्टाचार मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। करप्शन एक्ट के मामले में डिप्टी कमिश्नर( डी.सी.आई.टी) इनकम टैक्स विभाग सिरसा को 4 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ 2 लाख रुपये जुर्माना भी डाला है।  

बता दें कि वर्ष 2016 में इनकम टैक्स की इंक्वायरी के नाम पर 2 लाख मांगने के आरोप लगे थे। जिसमें सीबीआई कोर्ट में आरोपी नितिन गर्ग और प्रिंस पर मामला चल रहा था। इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने आरोपी प्रिंस को बरी कर दिया, जबकि नितिन गर्ग डिप्टी कमिश्नर (डी.सी.आई.टी) इनकम टैक्स विभाग सिरसा को 4 साल की सजा सुनाई। वहीं बचाव पक्ष के वकील अमित डुडेजा ने कहा इस मामले को लेकर वह हाईकोर्ट में अपील करेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar